Main Koi Aisa Geet Gaoon Lyrics | Shah Rukh Khan & Juhi Chawla | Yes Boss | 90's Romantic Songs
Song Credit
Song : Main Koi Aisa Geet Gaoon
Movie : Yes Boss
Singer : Abhijeet & Alka Yagnik
Lyrics : Javed Akhtar
Music : Jatin - Lalit
![]() |
Main Koi Aisa Geet Gaoon Lyrics |
Main Koi Aisa Geet Gaoon Lyrics
मैं कोई ऐसा गीत गाऊँ के आरजू जगाऊँ
मैं कोई ऐसा गीत गाऊँ के आरजू जगाऊँ
अगर तुम कहो
मैं कोई ऐसा गीत गाऊँ के आरजू जगाऊँ
अगर तुम कहो
मैं कोई ऐसा गीत गाऊँ के आरजू जगाऊँ
अगर तुम कहो
तुम को बुलाऊँ की पलके बिछाऊँ
कदम तुम जहाँ जहाँ रखो
जमीं को आसमां बनाऊँ
सितारोँ से सजाऊँ
अगर तुम कहो
मैं कोई ऐसा गीत गाऊँ के आरजू जगाऊँ
अगर तुम कहो
मै तितलियों के पीछे भागूँ
मैं जुगनूओं के पीछे जाऊँ
ये रंग है वो रोशनी है
तुम्हारे पास दोनो लाऊँ
जितनी खूश्बूयें बाग में मिले
जितनी खूश्बूयें बाग में मिले
मैं लाऊँ वहाँ पे के तुम हो जहाँ
जहाँ पे एक पल भी ठहरूँ
मैं गुलसिता बनाऊँ
अगर तुम कहो
मैं कोई ऐसा गीत गाऊँ के आरजू जगाऊँ
अगर तुम कहो
अगर कहो तो मैं सुनाऊँ
तुम्हे हसीं कहानियाँ
सुनोगे क्या मेरी जबानी
तुम एक परी की दास्ताँ
या मैं करूँ तुम से बयाँ
या मैं करूँ तुम से बयाँ
के राजा से रानी मिली थी कहाँ
कहानियों के नगर में तुम्हे ले के जाऊँ
अगर तुम कहो
मैं कोई ऐसा गीत गाऊँ के आरजू जगाऊँ
मैं कोई ऐसा गीत गाऊँ के आरजू जगाऊँ
अगर तुम कहो
मैं कोई ऐसा गीत गाऊँ के आरजू जगाऊँ
अगर तुम कहो
मैं कोई ऐसा गीत गाऊँ के आरजू जगाऊँ
अगर तुम कहो
तुम को बुलाऊँ की पलके बिछाऊँ
कदम तुम जहाँ जहाँ रखो
जमीं को आसमां बनाऊँ
सितारोँ से सजाऊँ
अगर तुम कहो
मैं कोई ऐसा गीत गाऊँ के आरजू जगाऊँ
अगर तुम कहो
मै तितलियों के पीछे भागूँ
मैं जुगनूओं के पीछे जाऊँ
ये रंग है वो रोशनी है
तुम्हारे पास दोनो लाऊँ
जितनी खूश्बूयें बाग में मिले
जितनी खूश्बूयें बाग में मिले
मैं लाऊँ वहाँ पे के तुम हो जहाँ
जहाँ पे एक पल भी ठहरूँ
मैं गुलसिता बनाऊँ
अगर तुम कहो
मैं कोई ऐसा गीत गाऊँ के आरजू जगाऊँ
अगर तुम कहो
अगर कहो तो मैं सुनाऊँ
तुम्हे हसीं कहानियाँ
सुनोगे क्या मेरी जबानी
तुम एक परी की दास्ताँ
या मैं करूँ तुम से बयाँ
या मैं करूँ तुम से बयाँ
के राजा से रानी मिली थी कहाँ
कहानियों के नगर में तुम्हे ले के जाऊँ
अगर तुम कहो
ConversionConversion EmoticonEmoticon