Main Balak Tu Mata Lyrics - Jubin Nautiyal | Gulshan Kumar | Manan Bhardwaj | Latest Bhakti Songs | Latest Devi Geet
Song Details
Main Balak Tu Mata Lyrics |
Song Credit
Main Balak Tu Mata Lyrics by Jubin Nautiyal
रास्ता रोके खड़ा है
तेरी ममता जिसका बल वो
कब दुनिया से डरा है
हिम्मत मै क्यों हारु मैया
हिम्मत मै क्यों हारु मैया
सर पे हाथ तेरा है
तेरे लगन में मगन मै नाचू
गाउँ तेरी जगराता
है अटूट ये नाता शेरां वालिए हो हो..
है अटूट ये नाता शेरां वालिए
ज्योतां वालिये माँ, मेहरा वालिये माँ
है अटूट ये नाता शेरां वालिए
बिन बाती बिन दिया
तू कैसे काटे घोर अँधेरा
बिन सूरज तू
कैसे कर दे
अंतर मन में सवेरा
बिन धागों के
कैसे जुड़ा है
बिन धागों के
कैसे जुड़ा है
बंधन तेरा मेरा
तू समझे या मै समझू
कोई और समझ नहीं पता
है अटूट ये नाता शेरां वालिए
ज्योतां वालिये माँ, मेहरा वालिये माँ
है अटूट ये नाता शेरां वालिए
Original Credits:
Song: Main Balak Tu Mata Singer: Babla Mehta Music Director: Dilip Sen, Sameer Sen Lyrics: Kulwant JaniMain Balak Tu Mata Original Lyrics by Gulsan Kumar
ओ माँ.. जय माँ..
ओ माँ.. जय माँ..
मैं बालक तू माता शेरां वालिए
है अटूट ये नाता शेरां वालिए हो हो..
मैं बालक तू माता शेरां वालिए
है अटूट ये नाता शेरां वालिए
शेरां वालिए माँ, पहाड़ा वालिए माँ
मेहरा वालिये माँ, ज्योतां वालिये माँ
मैं बालक तू माता शेरां वालिए
है अटूट ये नाता शेरां वालिए हो हो..
मैं बालक तू माता शेरां वालिए
है अटूट ये नाता शेरां वालिए
तेरी ममता मिली है मुझको
तेरा प्यार मिला है
तेरे आँचल की छाया में
मन का फूल खिला है
तुने बुद्धि, तुने साहस तुने बुद्धि,
तुने साहस तुने ज्ञान दिया
मस्तक ऊँचा करके जीने के वरदान दिया माँ
तू है भाग्य विधाता शेरां वालिए
मैं बालक तू माता शेरां वालिए
शेरां वालिए माँ, पहाड़ा वालिए माँ
मेहरा वालिये माँ, ज्योतां वालिये माँ
मैं बालक तू माता शेरां वालिए
है अटूट ये नाता शेरां वालिए
जब से दो नैनो में तेरी पावन ज्योत समायी
मंदिर मंदिर तेरी मूरत देने लगी दिखाई
ऊँचे पर्वत पर मैंने भी डाल दिया है डेरा
निस दें करे जो तेरी सेवा मैं वो दास हूँ तेरा
रहूँ तेरे गुण गाता शेरां वालिए
मैं बालक तू माता शेरां वालिए
शेरां वालिए माँ, पहाड़ा वालिए माँ
मेहरा वालिये माँ, ज्योतां वालिये माँ
मैं बालक तू माता शेरां वालिए
है अटूट ये नाता शेरां वालिए हो हो..
मैं बालक तू माता शेरां वालिए
है अटूट ये नाता शेरां वालिए
जय शेरावाली, जय भवनावाली
जय मेहरावाली जय ज्योतांवाली..
जय माँ.. जय माँ..
मेरी माँ अम्बे माँ..
जय माँ.. जय माँ..
ओ माँ.. ओ माँ..
ConversionConversion EmoticonEmoticon